(Home) __________(Request) __________ (Videos) __________(News) __________ (IPL)

Top search


Wednesday, July 15, 2009

Class 7 CBSE (NCERT) Hindi | Vasant Bhag-2 | दादी माँ

प्रश्न १: लेखक को अपनी दादी माँ की याद के साथ-साथ बचपन की और किन-किन बातों की याद आ जाती है?

उत्तर: जब लेखक को मालूम हुआ कि दादी माँ की मृत्यु हो गयी है तो उसके सामने दादी माँ की यादें सजीव हो उठीं। साथ ही उसे अपने बचपन की स्मृतियाँ-गंधपूर्ण झाग्भारे जलाशयों में कूदना, बीमार होने पर दादी का दिन-रात सेवा करना, किशन भैया की शादी पर औरतों द्वारा किए जानेवाले गीत और अभिनय के समय चादर ओढ़कर सोना और पकड़े जाना आदि भी याद आ जाती हैं।


प्रश्न २: दादा की मृत्यु के बाद लेखक के घर की आर्थिक स्थिति ख़राब क्यों हो गयी थी?

उत्तर: दादा की मृत्यु के पश्चात् लेखक की आर्थिक स्थिति ख़राब हो गयी क्योंकि पिताजी व भैया ने धन का सही उपयोग न किया। ग़लत मित्रों की संगती से सारा धन नष्ट कर डाला। दादा के श्राद्ध में भी दादी माँ के मना करने पर भी पिताजी ने अपार संपत्ति व्यय की।


प्रश्न ३: दादी माँ के स्वभाव का कौन सा पक्ष आपको सबसे अच्छा लगता है?

उत्तर: दादी माँ के स्वभाव का सेवा, संरक्षण, परोपोकारी व सरल स्वभाव आदि का पक्ष हमें सबसे अच्छा लगता है क्योंकि इन्हीं के कारण ही वे दूसरों का मन जीतने में सदा सफल रहीं।

No comments:

Post a Comment